उत्तराखंड में 1 सप्ताह के भीतर स्कूल खोलने को लेकर तय की जाएगी गाइडलाइन- अरविंद पांडे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लॉकडाउन के चलते लंबे समय से बंद स्कूलों को खोलने को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बयान देते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर वह अभिभावकों से बातचीत करेंगे जिसके बाद ही स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन को निर्देश दिए जा चुके हैं वहीं सभी जिलों के जिलाधिकारी स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों से बातचीत कर 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे….

वही विद्यालय को खोलने के लिए तीन फेस बनाए जाएंगे जिसमें पहले चरण में नवी से बाहर में दूसरे चरण में छह से आठ जबकि तीसरे चरण में एलकेजी से लेकर पांचवी तक की क्लासें चलाई जाएंगी हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अभिभावकों के द्वारा दिए फीडबैक पर भी यह निर्भर करेगा कि स्कूल खोलने को लेकर उनकी क्या राय है इसके साथ ही 2 अक्टूबर गांधी जयंती के लिए उन्होंने कहा है कि किसी भी स्कूल में होने वाले आयोजनों में किसी भी प्रकार से बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा जबकि शिक्षक और कर्मचारी भारत सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गांधी जयंती मनाएंगे

Ad Ad