रिश्तेदारी से घर जाने को निकली युवती लापता, पुलिस और परिजन खोजबीन में जुटे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रिश्तेदारी में रामनगर आयी युवती लापता हो गयी है। जानकारी के अनुसार रिश्तेदार के घर से अपने घर अल्मोड़ा जाने के लिए बस अड्डे के लिए निकली थी लेकिन घर नही पहुँची है।जिसके बाद युवती की तलाश में परिजन और पुलिस जुटी, बता दे कि जनपद अल्मोड़ा के सल्ट विधान सभा के ग्राम डूँगरी निवासी मीना पुत्री शेर सिंह भंडारी 31 अक्टूबर को रामनगर टेड़ा रोड लखनपुर अपने रिश्तेदार के यहाँ आयी थी।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

बुधवार को लगभग 1 बजे वह रिश्तेदार के यहाँ से अपने घर जाने के लिए बस अड्डे के लिए निकली थी।परन्तु वह घर नही पहुँची।घर न पहुंचने पर युवती के परिजनों ने अपने रिश्तेदार से रामनगर संपर्क साधा तो रिश्तेदार ने बताया कि वह कल ही घर जाने के लिए चली गयी थी।बावजूद इसके युवती के लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश में जुट गयी है।बहरहाल अभी तक युवती की पता नही चल सका है।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments