नैनीताल: डीएम ने कहा- हर अधिकारी एक टीबी मरीज गोद ले…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टीवी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें नि- क्षय मित्र बनाए जाने हेतु कार्यशाला एवं प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने टीबी की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए सभी अधिकारियों को जन आंदोलन अभियान के तहत प्रचार प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, एनजीओ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाते हुए सहयोग लें। सभी अधिकारी 1-1 टीवी मरीज को गोद लें, ताकि उनकी सही-सही देखरेख हो सके और उन्हें सही पोषण आहार मिल सके। डीएम ने सभी आमजन से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नि- क्षय मित्र के अंतर्गत अधिक से अधिक अपना नाम पंजीकरण करने को कहा, ताकि पोषण सहायता अभियान के कार्यक्रम को प्लानिंग के तहत बड़े स्तर पर कराए जा सके।


जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. राजेश ढकरियाल ने बताया कि टीबी के रोगियों को प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत एक किलो अनाज या बाजरा, 1 किलों दाल, 150 ग्राम वनस्पति तेल और 750 ग्राम दूध पाउडर या 3.5 लीटर दूध या 0.7 किलो मूंगफली दिया जाना है। प्रायोजकों को रोगियों को ताजी सब्जियॉ, बीन्स और फलों का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा जाता है। हर फूड बास्केट पर लगभग एक हजार रुपये व्यय निर्धारित है। कहा कि इस योजना के तहत जो व्यक्ति टीबी रोगियों को गोद लेना चाहता है। वह अपना नाम, फोन नम्बर, पता व ई-मेल आई विभागीय मोबाइल नम्बर 7454820194 और 9634072980 पर उपलब्ध करा सकते हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, शिवचरण द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. टीके टम्टा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट, डिस्ट्रीक प्रोग्रामर मदन मेहरा, दीवान बिष्ट, कमलेश बचखेती आदि मौजूद रहे।