गजब का टैलेंट ,30 सेकंड में 100 बार चुटकी बजाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पहाड़ के युवाओ में प्रतिभा की कमी नहीं है ,और इस बात को युवा सही साबित करते रहते है ,अब ऐसे में एक अनोखा रिकॉर्ड उत्तराखंड के नाम दर्ज हुआ है। अक्सर लोग कहते है कि ये तो चुटकियों का खेल है।लेकिन इस खेल की अद्भुद कला के जरिए पिथौरागढ़ जिले के एक योग प्रशिक्षक ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कराया है

आर्मी पब्लिक स्कूल में व्यायाम शिक्षक के तौर पर तैनात विजय प्रकाश जोशी ने मात्र 30 सेकेंड में 100 बार चुटकी बजाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया है। इस रिकार्ड को हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ने दर्ज किया है। विजय ने बताया कि योग की ताकत ने उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने की ताकत दी है। उन्होंने दावा किया कि वे एक मिनट में 22 बार सूर्य नमस्कार भी कर सकते हैं, अभी तक देश में एक मिनट में 17 बार सूर्य नमस्कार करने का रिकार्ड दर्ज है।

उत्तराखंड के नाम यह बड़ी उपलब्धि हाथ लगी हैै। अब विजय प्रकाश सूर्य नमस्कार की अपनी उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। 30 सेकेंड में 100 बार चुटकी बजाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराकर उन्होंने जिले के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। विजय में एक और खासियत है। वह पहाड़ी रैप भी गाते हैं। अभी तक वह 12 पहाड़ी रैप तैयार कर चुके हैं। जिन्हें वे अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से श्रोताओं तक पहुंचा रहे हैं।

Ad