प्रसूता की प्रसव के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत के प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो गए हैं। नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी को आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि बीती 8 फरवरी को 24 वर्षीय रेनू निवासी पौड़ी को प्रसव पीड़ा पर उनके गांव वीरोखाल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां रेनू ने नवजात को जन्म दिया। वहां रेनू की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत काफी बिगड़ी देख उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। मगर रास्ते में लाते समय ही रेनू की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।