देहरादून :- एक हफ्ते और जारी रहेंगे कोविड कर्फ्यू के नियम , नाईट कर्फ्यू में सख्ती बढ़ाने की तैयारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड-19 संभावित लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार कर्फ्यू को एक हफ्ते आगे बढ़ाने की तैयारी में है वर्तमान में लागू कर्फ्यू की मियाद 27 जुलाई को सुबह 6:00 बजे खत्म हो रही है संक्रमण के मामले राज्य में कम हो गए हैं लेकिन सरकार संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोई भी बड़ा फैसला नहीं लेना चाहती है जो जनता की सुरक्षा को खतरे में डाले। सूत्रों के अनुसार इस बार रात्रि में आवाजाही को लेकर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं राज्य में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर सैलानी पहुंचे थे, ऐसे में रात्रि में आवाजाही को लेकर अब सख्ती बरतने की तैयारी है।इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के संबंध में भी विचार किया जा सकता है इसके अलावा जिन व्यक्तियों ने 15 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें राज्य में बिना कोरोना रिपोर्ट के आने की छूट भी दी थी। नई गाइडलाइन कैसे होगी इसके लिए रविवार अथवा सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें फैसला लिया जा सकता है।

Ad Ad