पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है , इसके साथ ही अब प्रदेश में कई जगह बारिश से नुकसान की घटनाएं सामने आने लगी है। देहरादून के चकराता तहसील में क्वांसी के पास खेड़ा बिजनाड़ में बादल फटने से एक युवक की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के सुबह से हो रही तेज बारि के कारण बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें स्थानीय ग्रामीण परिवारों की छानी पर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसकी चपेट में आने से एक युवक और दो लड़कियां समेत तीन लोग लापता हो गए। ग्रामीणों ने मलबे से युवक का शब बरामद कर लिया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जा रही है। सूचना पर एसडीएम संगीता कनौजिया के निर्देशन में तहसीलदार पूरण सिंह तोमर के नेतृत्व चकराता से एसडीआरएफ की टीम मौके पर लापता 2 युवतियों की तलाश कर रही है
देहरादून – चकराता क्षेत्र में बादल फटने से मची तबाही ,एक की मौत ,दो लापता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें