देहरादून :-कोविड की तीसरी लहर से निपटने को सरकार तैयार ,बच्चो के लिए अस्पतालों में 25 फीसदी बेड रहेंगे आरक्षित ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर काम कर रही है उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व के कारण ही आज कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी हद सफल हुए है। उन्होंने कहा कि तीसरी कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस को लेकर भी सरकार ने पूरी तरीके से तैयारी कर ली है। कोविड की तीसरी लहर के दौरान सभी अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। इसे देखते हुए सरकार पहले ही तैयार है ,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा किवैक्सीनेशन को लेकर सरकार गंभीर है प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीन मंगवाई जा रही है जिससे कि 18 से 44 साल तक के लोगों को फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेशन लगाया जाए जिसके लिए कार्य लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

Ad Ad