कोरोना अपडेट :- एक हजार से ज्यादा मामलों के साथ आज आंकड़ा 28 हजार के पार अब तक 377 लोगों की हुई मौत ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है पहले रोजाना सो से 200 फिर 500 और अब हर रोज एक हजार से अधिक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है खासकर अनलॉक 4 के बाद संक्रमण की रफ्तार में तेजी से इजाफा हुआ है जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज भी 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 28226 पर पहुंच गया है खासकर हरिद्वार देहरादून नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले कोरोना के घर बन चुके हैं साथ ही पहाड़ी दिनों से भी अब कम्युनिटी स्प्रेड के तौर पर मामले सामने आ रहे हैं

जबकि अब तक 377 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है वही अभी 8955 एक्टिव केस हैं आज जारी आंकड़ों के अनुसार नैनीताल से 118 पिथौरागढ़ से 140 चमोली से 24 अल्मोड़ा से 24 बागेश्वर से अट्ठारह देहरादून से 275 हरिद्वार से 157 पौड़ी गढ़वाल से 58 रुद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल से 21 जबकि उधम सिंह नगर से 248 मामलों की पुष्टि हुई है राज्य में अभी 12451 जांच सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है देखिए हेल्थ रिपोर्ट…..

Ad Ad