कोरोना अपडेट:- हालात चिन्ताजनक,तीन मौतें और 246 नए मरीज आए सामने आंकड़ा 8254

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोरोना से राहत पाना लगभग मुश्किल से नजर आने लगा है कोने कोने तक अपनी पकड़ बना चुका कोरोनावायरस मजबूती से अब लोगों के बीच फैल रहा है स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग सकी है वहीं अब बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है पहाड़ी इलाकों में अधिकतर ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें मरीज की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है वहीं अब तक 98 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हो चुकी है आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 246 संक्रमित मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8254 पहुंच गई है जबकि राज्य में अभी 2885 एक्टिव केस है

आज जारी आंकड़ों के अनुसार उधम सिंह नगर में 36
उत्तरकाशी में 66
नैनीताल में 50
देहरादून 47
हरिद्वार में 20
पौड़ी गढ़वाल में नौ
रुद्रप्रयाग में छह
टिहरी गढ़वाल में पांच
अल्मोड़ा से 2
बागेश्वर से 1
चमोली से तीन
जबकि चंपावत जिले से एक मामला सामने आया है

Ad Ad