कोरोना अपडेट :- संक्रमित मरीजो का आंकड़ा पहुँचा 7800 पर,नैनीताल में 45 तो हरिद्वार में 101 नए मामले ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में संक्रमण का खतरा अब बेहद बढ़ गया है जिससे हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमण में कमी नहीं आ रही है वहीं पहाड़ी इलाकों तक भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं ज्यादातर मामले अब बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों में सामने आने लगे हैं राज्य में अब तक 350 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं लेकिन संक्रमण पर लगाम नहीं लग पाई है

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हेल्थ बुलेटिन में 207 नए मामलों की पुष्टि हुई है राज्य में अब कुल आंकड़ा बढ़कर 7800 पर पहुंच गया है तो वही ताजा रिपोर्ट के अनुसार 90 लोगों की मौत भी संक्रमण के चलते हो चुकी है जबकि 4538 लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर लौट चुके हैं इसके साथ ही 3134 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है

आज 207 मामलों में से
हरिद्वार में सबसे अधिक 101
देहरादून 38
नैनीताल जिले में 45
पौड़ी गढ़वाल में 6
अल्मोड़ा में 5
उत्तरकाशी में 5
चंपावत जिले में 2
तो वही उधम सिंह नगर रुद्रप्रयाग में एक- एक नए मामलों की पुष्टि हुई है

Ad Ad