उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ रही है बीते 1 सप्ताह में लगातार एक हजार के करीब मामले प्रतिदिन देखने को मिले हैं जिससे सप्ताह के भीतर ही आंकड़ा तेजी से कई गुना बढ़ गया है स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण में न तो कोई रोकथाम लगी है और न ही बढ़ोतरी में कोई कमी आई है आज जारी हेल्थ बुलेटिन में एक बार फिर 1391 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आया है वहीं अब तक 438 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है राज्य में अभी 10739 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है
जारी आंकड़ों में आज देहरादून से 421,हरिद्वार से 219,चंपावत जिले से 23 नैनीताल से 226 पिथौरागढ़ से 30 उधम सिंह नगर से 318उत्तरकाशी से 51 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है