
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में 411 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में कुल आंकड़ा बढ़कर 10432 पर पहुंच गया है वहीं प्रदेश में चिंताजनक बात यह है कि अब तक 136 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुके हैं जबकि अभी प्रदेश में कुल 3787 एक्टिव केस हैं जिन का इलाज चल रहा है
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आज के हेल्थ बुलेटिन में 411 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें हरिद्वार जिले से 143, देहरादून से 82, उधम सिंह नगर से 32, नैनीताल से 49, टिहरी गढ़वाल से 39, उत्तरकाशी से 10 ,अल्मोड़ा 36, चंपावत जिले से 8, पौड़ी गढ़वाल से 9, और रुद्रप्रयाग जिले से तीन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है देखी हेल्थ रिपोर्ट….


