कोरोना अपडेट:- 230 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 9632, नैनीताल में 16,हरिद्वार में 127 नए मामले

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ते मरीजों के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है दोहरी रफ्तार के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन को भी मंजूरी दे दी है जबकि कई माइक्रो कंटेनमेंट जोन राज्य के भीतर अब तक बन चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण में रोकथाम होता नहीं दिखाई दे रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आज के हेल्थ बुलेटिन में कल के मुकाबले राहत तो मिली है, लेकिन आज भी 230 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में कुल संख्या बढ़कर 9632 पर पहुंच गई है,जबकि प्रदेश में अभी 3334 एक्टिव केस है और अब तक 125 लोग अपनी जान गवा चुके हैं ,

आज जारी हेल्थ बुलेटिन में हरिद्वार जिले में 127

देहरादून में-34

टिहरी गढ़वाल में-11

नैनीताल में-16

उधम सिंह नगर में -19

चंपावत जिले में -7

उत्तरकाशी में चार

जबकि चमोली जिले से एक नया मामला सामने आया है वही हेल्थ रिपोर्ट में आज 8 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है

Ad Ad