
प्रदेश में आज फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में 143 नए मरीजों का इजाफा हुआ है जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 6104 पर पहुंच गई है जबकि आज 71 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं राज्य में गुणा को मात देकर खाली लौटे कुल मरीजों की संख्या 3566 पर पहुंच गई है जब भी 2437 ऐसे मामले हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी है तो बुलेटिन के अनुसार आज 51 मामले उत्तम सिंह नगर, 26 मामले हरिद्वार, नैनीताल से पांच ,उत्तरकाशी मैं 6, देहरादून से 46, अल्मोड़ा जिले से 3 पौड़ी गढ़वाल जिले से तीन ,जबकि एक मामला रुद्रप्रयाग और एक टिहरी गढ़वाल से सामने आया है


