लगातार बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले ,सुशीला तिवारी अस्पताल में फिर मिले दो संदिग्ध मामले

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को अस्पताल में मरीजों की मौत के आंकड़ों में भी काफी गिरावट आई है। अस्पताल में ब्लैक फंगस के दो और संदिग्ध मामले सामने आए हैं। अस्पताल के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल से संक्रमित मरीजों के ठीक होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। अस्पताल में कोरोना संक्रमित केवल 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है जबकि 12 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं

उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी भी 241 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें 90 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 32 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है इसके अलावा अस्पताल में 190 ऑक्सीजन बेड खाली हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक ब्लैक फंगस मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि मंगलवार को ब्लैक फंगस के 2 और संदिग्ध मामले सामने आए है जिसमें एक उधमसिंह नगर और एक नैनीताल जिले का है जिनकी जांच की जा रही है

Ad Ad