सनातन धर्म पर मंत्री उदयनिधि के दिए बयान की CM धामी ने की निंदा, बताया घटिया सोच…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन की घटिया सोच को दर्शाता है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर विवादित बयान देना भारी पड़ रहा है। हाल ही में उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया, डेंगू और कोरोना वायरस से करते हुए इसे नष्ट करने की अपील की थी। हालांकि, अब स्टालिन का ये बयान उनपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। देश में दिल्ली से लेकर मुंबई तक उदय स्टालिन पर कानूनी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

चारों ओर से विरोध झेल रहे उदय स्टालिन अब भी अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए कहा है। ये बात मैं लगातार बोलूंगा। उन्होंने भाजपा पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।

Ad Ad