चम्पावत: कोरोना संक्रमण के चलते वन रेंजर दफ्तर 48 घंटे के लिए हुआ सील, कर्मचारी हुए क्वारंटाइन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत। गोरलचौड़ स्थित वन रेंजर कार्यालय को सील कर दिया गया है। वहां के कर्मचारी क्वारंटाइन में हैं।गौरतलब है कि बीते रोज गोरलचौड़ क्षेत्र की एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। युवती की माता रेंजर आफिस में कार्यरत है और वह कार्यालय परिसर में ही आवासीय भवन में रहते हैं। रेंजर केआर टम्टा ने बताया कि कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को तीन-चार दिन कार्यालय न आने और होम क्वारंटाइन को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित पाए गए क्षेत्रों में जल्द ही कोरोना सैंपलिंग कराई जाएगी।

Ad Ad