अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर श्रद्धालु और आम जनता में हर जगह उल्लास है, जो लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह अयोध्या जाकर नहीं बन सके उन लोगों ने श्री राम के दरबार में सुंदरकांड के जरिए अपनी हाजिरी लगाई, हल्द्वानी के चार धाम मंदिर और मंगल पड़ाव के शिव मंदिर में सुबह से ही सुंदरकांड का आयोजन किया गया और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी जा रहा है, हल्द्वानी के अनेक मंदिरों में शाम को दीपदान भी किया जाएगा, जिसके चलते आम जनता भी अपनी अपनी तैयारीयों में जुटी हुई है,
स्थानीय लोगों के मुताबिक श्री राम के चरणों में सुंदरकांड गाकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है क्योंकि आज पूरे देश वासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है , देश की 135 करोड़ जनता इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगी, इससे पहले पूरे शहर में रात से ही बिजली की मालाएं लगाकर रोशन किया गया , आज शाम को भी जगह जगह दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी ,पूरे देश वासियों के लिए यह गौरव का क्षण है ।