सेल्फ स्टडी कर कारपेंटर के बेटे ने किया जिला टॉप।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी जिले के थौलधार भागीरथी के छात्र ने अव्वल नंबर के साथ टिहरी जिला टॉप किया है। छात्र का नाम सुशांत चंद्रवंशी बताया जा रहा है। सुशांत ने मेट्रिक में 99 प्रतिशत हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

सुशांत पुत्र ध्रुव प्रसाद राजवंशी बिहार के मूल निवासी हैं। पिताजी चिन्यालीसौड़ बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं और मां  ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत ने गणित विषय में पूरे 100 नंबर पाए हैं।

जबकि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत में 99-99, हिंदी में 98 और अंग्रेजी में 95 नंबर हासिल किए हैं। सुशांत ने बताया कि वह बगैर ट्यूशन के ही स्वयं की तैयारी से पढ़ाई करते हैं। रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई कर कठिन विषयों को लगातार पढ़ते हैं। आगे चलकर वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। सुशांत की एक बड़ी बहन है जो, पॉलीटेक्निक कर रही हैं।

Ad