उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगा दी है। इसमें सिलक्यारा टनल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैबिनेट से धन्यवाद भेजने का फैसला और 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी के मौके पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद हेतु प्रस्ताव पास किया गया है।

साथ ही, राज्य में नंदादेवी कन्या धन योजना में छूटे 35,388 लाभार्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल करने का निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग में ट्रेनिंग में हुए बदलाव के साथ ही, जीबी पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान को निःशुल्क जमीन देने का भी फैसला हुआ है।

कैबिनेट ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 1,900 पदों की भर्ती को मंजूरी दी है और रजिस्ट्री कार्यालय में वर्चुअल प्रेजेंस को भी हरी झंडी दी है। इसके अलावा, उत्तराखंड में 539 उत्कृष्ट विद्यालय बनाए जाएंगे और शिक्षकों के साथ अनेक अन्य निर्णय भी लिए गए हैं।

इसके साथ ही, पुराने पेंशन व्यवस्था में शामिल करने का निर्णय, गुजरे हुए शिक्षकों की जगह पर क्लास की दर पर नए शिक्षक रखने का फैसला, और आवश्यकता के क्षेत्र में विस्तार का निर्णय लिया गया है।

Ad Ad