रिश्वत मांगते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, जिला कलेक्टर ने किया पटवारी को निलंबित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लक्सर तहसील में एक लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो पर जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए लेखपाल को निलंबित कर जांच तहसीलदार को सौंपी है ,बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण के प्रमाण पत्र मैं रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल ने उससे ₹500 रिश्वत लिए जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। गुरुवार देर शाम इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में लक्सर तहसील में तैनात लेखपाल संदीप कुमार एक व्यक्ति से 500 रुपये लेता नजर आ रहे है।

जब इस मामले पर उपजिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने वीडियो वायरल होने के बाद सम्बंधित लेखपाल को कई बार दूरभाष के जरिये सम्पर्क करना चाहा तो लेखपाल द्वारा फोन नहीं उठाया और न ही कोई राब्ता कायम किया।वही उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा लेखपाल के कृत्य की रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को भेज दी है। पटवारी ने जमीन नामांकन के लिए किसानों से 5 सौ रुपए रिश्वत मांगे थे। किसानों ने रिश्वत मांगते हुए पटवारी का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए पटवारी संदीप को निलंबित कर दिया है।

Ad Ad