(बड़ी खबर ) यहाँ ऑल वेदर रोड पर कार हुई हादसे का शिकार,5 लोगों की गयी जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे मे कार सवार पांच लोगों की मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है। वही हादसें में
धीरज सिंह रावत पुत्र रामदयाल रावत उम्र- 46 वर्ष निवासी -पौड़ी गढ़वाल
2-संजीव कुमार भंडारी पुत्र स्वर्गीय बी0एस0 भंडारी उम्र -42 वर्ष निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश
3-अजीत पुत्र करतार सिंह निवासी समसपुर झज्जर
4-पवन सिंह भंडारी S/O जीत सिंह उम्र- 62 निवासी- गुड़गांव हरियाणा
5-जगेंद्र सिंह भंडारी S/O गोविंद सिंह भंडारी निवासी- इंद्रा पुरम गाज़ियाबाद की मौत हो गयी ,घटना के बाद डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल व sdrf फोर्स को मौके पर भेजा गया है उन्होंने कहा कि सबके पहली प्राथमिकता रेस्कयू अभियान है।
प्रथमदृष्टि में गाड़ी का स्टेरिंग लॉक होना प्रतीत हो रहा है।

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ऑलवेदर रोड परियोजना में मानकों की अनदेखी की कटिंग की जा रही है।
कई जगहों पर कटिंग के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। वहीं, कुछ जगहों पर पहाड़ियों को ऐसे काटा गया है, जिससे भूस्खलन हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से हाईवे की कटिंग से उपजे डेंजर जोन के सुधारीकरण की मांग की है। इधर, एनएच के ईई जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यदायी संस्था को मानकों के तहत कटिंग के आदेश दिए गए हैं। जहां दिक्कत हो रही है ठीक की जाएगी।

Ad Ad