हल्द्वानी पहुंचे भजन सम्राट, कहा- लोग अब देश में ताजमहल नहीं, राम मंदिर देखने के लिए आएंगे (वीडियो)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। शीतलाष्टमी के पर्व पर भजन सम्राट अनूप जलोटा बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने काठगोदाम स्थित शीतला देवी मंदिर में आयोजित भजन संध्या में अपने भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए कहा कि अब लोग देश में ताज महल की जगह राम मंदिर देखने आएंगे, अनूप जलोटा ने कहा कि हमारा देश सनातन देश है, जो अपने धर्म की पूजा करता है और दूसरे धर्म का आदर करता है।

धर्म के नाम पर बांटने वाले और राजनीति करने वालों को उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोग जो देश को धर्म के नाम पर बैठते हैं उनकी हस्ती खुद ही मिट जाती है।

Ad Ad