बागेश्वर : थाना कपकोट पुलिस द्वारा 5 किलो 196 ग्राम (अनुमानित लागत 5,20,000) अवैध चरस के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर में नशे के खिलाफ पुलिस ने कमर कसते हुए धमाकेदार कार्यवाई की, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय- विक्रय करने वालों के विरूद्व प्रभावी चैंकिग अभियान व अपराधियों की धरपकड किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में एस0ओ0जी0 बागेश्वर उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व अभियान लगातार जारी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के कारोबार मे संलिप्त व्यक्तियो के धरपकड के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील की है, ताकि पहाडो में बढते हुए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिनांक 30 सिंतम्बर ,2020 से अव तक महज 21 दिन के कार्यकाल में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा :-

1- दिनांक 4.10.2020 को 3.39 ग्राम स्मैक बरामद कर एक अभियुक्त गिरफ्तार।
2- दिनांक 10.10.2020 को 02 भालू की पित्तियां 230 ग्राम/ कस्तूरी 23 ग्राम मय वाहन एक अभियुक्त गिरफ्तार।
3- दिनांक 13.10.2020 को 4.49 ग्राम स्मैक बरामद कर एक अभियुक्त गिरफ्तार।
5- दिनांक 19.10.2020 को 05 किलो 196 ग्राम चरस बरामद कर एक अभियुक्त गिरफ्तार ( जो कि इस वर्ष अब तक की बरामदगी की भारी मात्रा है।) व विभिन्न थानों में 60 आबकारी अधिनियम के 05 मामले पंजीकृत किये गये।

Ad Ad