थल सेना भर्ती अपडेट :-चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों के अभियर्थियों की इस दिन होगी लिखित परीक्षा,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सीमा छावनी रानीखेत में चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों की जो सेना भर्ती हुई थी, उसमें से जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा (medical exam) , में सफल सफल हुए हैं उनको लिखित परीक्षा के लिए 25 अप्रैल का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, अब 27 जून को होगी।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़, भास्कर तोमर द्वारा जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण (medical exam) में सफल हुए हैं, उन अभ्यर्थियों से क्रमवार तहसील लोहाघाट (चंपावत) 5 जून को, तहसील पाटी, बाराकोट, और पूर्णागिरि (चंपावत) 6 जून को तथा तहसील चंपावत 7 जून को सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ में आकर 8:30 बजे अपना पुराना प्रवेश पत्र जमा करके नया प्रवेश पत्र लेने के लिए उपस्थित होने को कहा है। साथ ही अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करने तथा फेस मास्क, ग्लवस,और सेनीटाइर अपने साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments