हल्द्वानी में 64 लाख रुपये कर्ज के एवज में बैंक में बंधक जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के आरोप का मामला सामने आया है। जिसमे पुलिस ने भूमि स्वामी और खरीदारों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मंडी स्थित कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक प्रबंधक सुनील कुमार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। जिसमें आरोप लगाया है कि एक फर्म संचालक सुमित रावत निवासी बरेली रोड हरिपुर ने बैंक से 64 लाख रुपये का ऋण लिया था। इसके बदले आरोपी ने बैंक में अपनी जमीन बंधक रखी थी। आरोप है कि सुमित रावत ने स्वयं को डिफाल्टर घोषित करते हुए ऋण की धनराशि गबन करने का प्रयास किया।
साथ ही फर्जी तरीके से बैंक में बंधक जमीन को राकेश कुमार सिंह निवासी ग्राम देवलचौड़, बलवीर श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर चार, रेखा भट्ट निवासी मल्ला गोरखपुर को बेच दी। आरोप है कि बिक्री करने वाले और खरीदारों ने इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।