हल्द्वानी में रेरा एक्ट के खिलाफ किसानों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। खेतों से मिट्टी लाकर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कोर्ट से गोलज्यू मंदिर तक पदयात्रा कर जुलूस निकाला।
किसानों ने गोलज्यू मंदिर में अपने खेतों की मिट्टी ले जाकर न्याय की मांग की, उन्होंने रेरा नियमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए।
किसानों ने कहा कि आय दोगुनी करने की बात कहने वाली सरकार प्राधिकरण के माध्यम से किसानों से उनकी जमीन का हक छीन रही है और जब तक रेरा नियमों की आड़ में किसानों का उत्पीड़न होता रहेगा तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।