बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें…भू धंसाव की आशंका…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। टान्की बैंड के पास किलबरी रोड पर लगातार चार दिन की हुई भारी बारिश के बाद करीब 20 मीटर के क्षेत्र में नई दरारें उभर आई हैं। इससे पहले यह दरार छोटे रूप में थी, जिसने बड़ा आकार ले लिया है। यह  नैनीताल के लिए संकट का सबब मान जा रहा है। इससे सड़क धंस जाने की संभावना बनी हुई है। किलबरी रोड पर पहले से भी अन्य दरारें उभरी हुई हैं, लेकिन विभागीय अनदेखी के कारण अभी तक इनका ट्रीटमेंट नहीं किया जा सका है।

दरअसल हाल ही में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण किलबरी सड़क पर एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है। रोड पर करीब 20 मीटर नई दरारें उभर आई हैं। इससे पहले भी इस रोड पर कई जगह दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में सड़क धंसने की आशंका बनी हुई है।

पहले भी इस तरह की घटनाओं को किया जा चुका है अनदेखा

नैनीताल में बलिया नाला या फिर उसका शीश माने जाने वाला नैना पीक या फिर माल रोड सभी में पिछले कुछ समय से भूस्खलन की सक्रियता शहर के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। संपूर्ण नैना पीक क्षेत्र समेत शहर भर के तमाम क्षेत्रों में दरार मिलने और भूस्खलन की घटनाओं की अनदेखी से खतरा मंडरा रहा है, जिसे और अनदेखा करना संभवतः किसी बड़े विनाश का कारण बन सकता है। इससे पहले कि लोक निर्माण विभाग, इन गड्ढों में भी लोअर मालरोड में खिली दरारों के तरह टाट का पैबंद लगाए, प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए किसी तकनीकी संस्था द्वारा इसका व्यापक सर्वेक्षण करना बेहद आवश्यक है।

कोट

किलबरी रोड पर बारापत्थर से करीब तीन किमी तक डामरीकरण किया जाना है। सड़कों में  आई दरारों या अन्य टूटफूट के लिए आपदा मद में बजट की मांग की जाएगी।

लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी

Ad Ad