पति की मौत के बाद देवर से करा दी शादी , देवर ने दूसरी शादी कर महिला को घर से निकला बाहर, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एक महिला के पति की मौत के बाद देवर से शादी करने के बाद महिला के साथ मारपीट औऱ उत्पीड़न होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके से एक महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा कि पति की मृत्यु के बाद महिला के मायके व ससुरालियों ने सहमति से उसका पुनर्विवाह देवर के साथ करा दिया, लेकिन एक साल बाद देवर ने दूसरी शादी कर ली, जब महिला ने पहले पति का हिस्सा मांगा तो ससुरालियों ने उसे मारपीट कर भगा दिया, अब कोर्ट की शरण में जाकर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल मोहम्मदपुर की एक महिला की शादी बालावाली निवासी युवक सचिन से 2010 में हुई थी, सचिन से महिला के तीन बेटे हुए, इसके बाद 2019 में अचानक सचिन की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद महिला के मायके और ससुराल वालों ने महिला का पुनर्विवाह उसके देवर सुधीर से करा दिया।

पीड़ित महिला के देवर से शादी होने के बाद कई महीने तक देवर सुधीर ने महिला को बतौर पत्नी रखा, इस दौरान महिला गर्भवती भी हुई तो उसके पति व सास-ससुर ने दवा देकर गर्भपात करा दिया, इसके बाद सुधीर ने महिला को छोड़कर दूसरी शादी की तैयारी कर ली, जिस पर महिला ने एतराज जताया और पुश्तैनी जमीन व मकान में अपने पहले पति सचिन का हिस्सा मांगा तो, इससे नाराज सुधीर व सास-ससुर ने महिला को मारपीट कर उसके तीनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया।घर से निकालने के बाद महिला पुलिस के पास जहां मुकदमा दर्ज ना होने पर महिला ने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की कोर्ट के निर्देश के बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें दूसरे पति सुधीर, सास कौशल व ससुर लखमीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

Ad Ad