आवास विकास कॉलोनी निवासी सविता पत्नी सूरज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मनोज नैनवाल नाम के एक व्यक्ति ने खुद को खेड़ा गौलापार स्थित एक एग्रीकल्चरल कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताते हुए उन्हें कामधेनू योजना की जानकारी दी।
कहा कि उच्च नस्ल की दुधारू गाय दिलाएगा, जिससे वो 30 लीटर दूध प्रतिदिन का उत्पादन कर सकेंगी। अनुबंध के आधार पर सविता ने उसे 6,00,000 लाख रुपये की रकम दे दी। ये रकम किस्तों के तौर पर नैनवाल को यूपीआई के माध्यम से दी गयी। लेकिन उसके साथ धोखा किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि मनोज पूर्व में ठगी के केस में जेल में बंद रहने के बाद 2022 में जमानत पर रिहा हुआ है। मनोज ने खुद को देश के एक बड़े नामी उद्योगपति की कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया था।
आरोप लगाया कि रकम लेने के बाद से नैनवाल अपने घर और कार्यालय से फरार चल रहा है। इधर, कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मनोज नैनवाल पर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।