बजून के पास चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे रामपुर के पर्यटक दंपति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। कालाढूंगी रोड़ पर बजून के पास पर्यटकों की चलती कार में गुरुवार को अचानक आग लग गई, हादसे में कार में सवार दंपति पर्यटक बाल-बाल बचे। हालांकि दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गयी, फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: कुविवि की शोध छात्रा रहीं डॉ. अनीता राणा का विदेश में उच्च शोध के लिए हुआ चयन...

जानकारी के अनुसार, कार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले निवासी मुस्तफा फरमान चला रहे थे, उनकी बीवी उनके साथ बैठी थी। दोनों पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे। तभी चलती कार में धुआं उठने लगा और अचानक आग लग गई। दोनों दंपत्ति कार से उतर कर बाहर चले गए और आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। आग बुझाने गई टीम में एफएसएसओ चन्दन राम आर्य, एलएफएम मक्खन सिंह, अमरदीप सिंह, एफएम कुलदीप कुमार, यादो लाल, शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर विपक्ष की भी निगाहें, धारचूला विधायक ने किया स्वागत.