नैनीताल में 77 करोड़ की सीवर परियोजना का काम शुरू, पहले चरण में किया जा रहा सीसीटीवी सर्वे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। 77 करोड़ की लागत से एडीबी द्वारा नगर के मल्लीताल से रूसी बाईपास तक नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में पुरानी लाइन को बाईपास कर उसका सीसीटीवी सर्वे किया जाना है। जिसके लिए माल रोड में नई लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही रूसी में करीब 18 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट का डिजाइन तैयार हो चुका है।

एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू कर दिया गया है। रूसी क्षेत्र में प्रस्तावित एसटीपी प्लांट के डिजाइन तैयार कर लिए गए हैं। फिलहाल पुरानी लाइन की क्षमता और उसकी कंडीशन को जांचा जा रहा है। जिसके लिए माल रोड में लाइब्रेरी से शीला होटल तक रात को पुरानी लाइन को बाईपास किया जा रहा है। दो से तीन दिनों के भीतर सीवर को नई लाइन से जोड़कर पुरानी लाइन का सीसीटीवी सर्वे किया जाएगा। जिसके बाद ही नई लाइन बिछाने अथवा पुरानी लाइन को दुरुस्त करने का निर्णय लिया जाएगा।

Ad Ad