नैनीताल क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है दरअसल क्षेत्र में रहने वाली युवती और उसके परिजनों के होश तब उड़े जब उन्हें पता चला कि होने वाला दूल्हा 4 बच्चों का बाप है जिसके बाद युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि एक महिला लड़के का रिश्ता लेकर उसके घर आई और मल्लीताल पर अपना निवास होने की बात कही जिसके बाद युवक और युवती दोनों की ओर से रिश्ता तय हो गया और रमजान के महीने में शादी का मुहूर्त तय कर दिया गया
लड़का पक्ष जल्दी शादी करने का दबाव बनाने लगा तो शादी के लिए 5 अप्रैल की तिथि तय की गई और 28 मार्च को ही सभी रस्मो रिवाज के बीच सगाई हो गई वही सगाई मैं लड़की वालों ने दो लाख और शगुन के तौर पर कहीं उपहार दिए इस दौरान सगाई समारोह की कई तस्वीरें भी खींची गई युवती ने तहरीर में बताया कि जब व्हाट्सएप में सगाई की तस्वीर लगाई गई तो किसी परिचित ने आरोपी को पहचान लिया और युवती के परिवार को बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और 4 बच्चों का बाप है साथ ही परिचित व्यक्ति ने युवक की पूर्व पत्नी और बच्चों के साथ उसकी फोटो भेजी तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ युवती के परिजनों ने शादी की तैयारियां करते हुए तीन लाख के जेवर भी बना दिए वहीं अब पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर धारा 420 506 और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है