हल्द्वानी: जिले की 6 विधानसभाओं के लिए 1509 बेलेट यूनिट एवं 1588 वीवीपैट मिली।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में ईवीएम व वीवीपैट शुक्रवार को सभी 6 विधान सभावार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में प्राप्त हो गई। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि ईवीएम वेयर हाउस से सभी 6 विधान सभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को ईवीएम प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के 6 विधानसभाओं में कुल 1010 बूथों हेतु 1509 बेलेट यूनिट/कन्ट्रोल यूनिट एवं 1588 वीवीपैट सहायक रिटर्निंग आफीसरों को प्राप्त हो गई है।

उन्होने सहायक रिटर्निंग आफीसरों (एआरओ) को निर्देशित किया है कि ईवीएम-वीवीपेट मशीनो को अभिरक्षित करने की प्रक्रिया में आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाएगा।

Ad