हल्द्वानी: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. रश्मि पंत ने वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रभाव और उसके उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने कहा कि युवाओं को समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे जीवन में संतुलन और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रख सकें।

इस अवसर पर प्रो. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि किस प्रकार व्यक्ति अपने शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रख सकता है। कार्यक्रम में काउंसलर कविता पंत ने छात्राओं के साथ मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक उपाय साझा किए।

यह कार्यक्रम एक समाचार पत्र संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें राजेश उप्रेती एवं सुमित जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ और एनसीसी की छात्राएँ भी सम्मिलित हुईं।

Ad Ad