
हल्द्वानी: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सुभाष नगर में महिलाओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें महिलाओं ने नृत्य और गीतों के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया।

इस मौके पर क्षेत्र के बच्चों और स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह के बाद महिलाओं ने उत्तराखंड की पारंपरिक झोड़ा-चांचरी नृत्य प्रस्तुत कर सामूहिक एकजुटता का परिचय दिया। झोड़ा-चांचरी की धुनों पर महिलाओं की तालमेल और उमंग ने पूरे माहौल को धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।
आयोजन में मुख्य रूप से पलक ठाकुर, गीतांजलि भट्ट, नमिता शर्मा, रीमा पोद्दार, कमला कोरंगा, बीना अधिकारी, हरीश पांडे, राम सिंह दानू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

