हल्द्वानी // गुलदार के हमले में हुई महिला की मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में मानव वन्यजीव के संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला हल्द्वानी के काठगोदाम के पास पहाड़ी इलाके सोनकोट गांव में सामने आया है जहां 58 वर्षीय एक महिला को गुलदार ने उस वक्त निशाना बनाया जब वह अपने मंदिर के पास घास काटने जा रही थी। महिला के साथ एक अन्य महिला ने अपनी आंखों के सामने गुलदार को हमला करते हुए देखा गुलदार के महिला के गर्दन पर हमला करने के बाद महिला की मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रैक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है

मृतक महिला

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी वन विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है क्योंकि लंबे समय से इस ग्रामीण इलाके में बाघ और गुलदार की आहट ग्रामीणों के बीच सुनाई दे रही है कई बार लोग पहले भी वन विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन आज इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की वन अधिनियम के तहत मृतक महिला के परिजनों को अनुमन्य मुआवजा राशि जल्द दी जाएगी साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप व पिंजरा लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Ad Ad