उत्तराखंड: मायके से ससुराल लाने नहीं पहुंचा तो परिवार संग पत्नी ने किया पति पर हमला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पत्नी को ससुराल से लाने में देरी होने पर ससुरालियों ने युवक के घर आकर हमला कर दिया। इस हमले में युवक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुत्रवधु समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के मुताबिक शेरपुर निवासी महकपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे अनुज कुमार की शादी क्षेत्र के केल्हनपुर गांव निवासी अंजली से 19 फरवरी, 2024 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अनुज की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद अंजली के स्वजन उसे अपने घर ले गए थे। तभी से अंजली अपने मायके में रह रही थी।

बताया कि करीब 10 दिन पहले अंजली ने अपने पति अनुज को फोन कर कहा कि वह उसे आकर मायके से ले जाए। इस पर अनुज ने बताया कि वह अभी जानसठ में अपनी ड्यूटी पर है। ड्यूटी से आकर वह उसे यहां से आकर ले जाएगा। आरोप है कि इस बात से नाराज अंजली अपने मायके पक्ष के साथ ससुराल आई और उन्होंने आते ही उसके परिवार पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने आकर किसी तरह बीच बचाव कराया।

बताया कि हमले में अनुज, केला रानी, अंकुर कुमार घायल हो गए। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आरोपित अंजली, यशपाल, रोहन, राहुल निवासी केल्हनपुर, सिविललाइंस कोतवाली रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad