
हल्द्वानी: चोरगलिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज हल्द्वानी के उप जिलाधिकारी राहुल शाह से मुलाकात कर बरसात से पहले बाढ़ सुरक्षा के प्रभावी उपाय करने की मांग उठाई। इस प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, क्षेत्र के वर्तमान ग्राम प्रधान और कई पूर्व ग्राम प्रधान शामिल थे।ग्रामीणों ने बताया कि चोरगलिया क्षेत्र बरसात के मौसम में अत्यंत संवेदनशील हो जाता है। क्षेत्र से गुजरने वाली नंधौर और कैलाश नदियां बरसात के दौरान उफान पर आ जाती हैं, जिससे खेतों और आवासीय भूमि का भारी कटाव होता है। यदि समय रहते सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इस पर SDM राहुल शाह ने आश्वासन दिया कि प्रशासन स्थिति के प्रति गंभीर है। उन्होंने बताया कि वन निगम को निर्देशित किया गया है कि बरसात से पहले नदी के चैनलाइजेशन का कार्य पूरा किया जाए, जिससे भूमि कटाव की समस्या को रोका जा सके। ग्रामीणों की इस पहल से क्षेत्र में समय रहते सुरक्षा कार्यों की संभावना बढ़ी है और प्रशासन की तत्परता से स्थानीय लोगों को राहत की उम्मीद जगी है।

