उत्तराखंडी फिल्में ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ जल्द भारत के कई राज्यों में होंगी रिलीज – हेमंत पांडे

Ad
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड की संस्कृति और ज्वलंत मुद्दों पर आधारित फिल्में अब राज्य की सीमाओं से निकलकर देशभर के सिनेमाघरों तक पहुंचने जा रही हैं। हल्द्वानी के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रसिद्ध एक्टर हेमंत पांडे ने घोषणा की कि उनकी दो बड़ी फिल्में ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ सितंबर तक उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में रिलीज होंगी।

‘बोल्या काका’ जी.बी. म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले बनी है। फिल्म का निर्देशन और कहानी लेखन शिव नारायण सिंह रावत ने किया है, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री का करीब 50 साल का अनुभव है। फिल्म में हेमंत पांडे सूत्रधार की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म उत्तराखंड की समस्याओं और रोहिंग्या घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों को समाज के सामने रखेगी। फिल्म में सुमन गौड़, विपिन सेमवाल, मोहित घिल्डियाल, शिवानी कुकरेती समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

वहीं, ‘दून एक्सप्रेस’ महिला सशक्तिकरण और एक 10 साल की बच्ची के संघर्ष की कहानी पर आधारित है। इसमें हेमंत पांडे उत्तराखंड के एक पॉलिटिकल लीडर की अहम भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्माण पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है। प्रोड्यूसर दीपक पांडे और ममता पांडे हैं जबकि निर्देशन अनुग्रह अग्निहोत्री ने किया है।

डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने उत्तराखंडी भाषा और फिल्मों को सुरक्षित रखने की वकालत करते हुए कहा कि जैसे बंगाल सरकार ने बांग्ला फिल्मों के लिए थिएटरों में प्राइम टाइम स्लॉट अनिवार्य किया है, वैसे ही उत्तराखंड सरकार को भी क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने चाहिए।

प्रेस वार्ता में प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने कहा कि उनकी टीम उत्तराखंड की हर फिल्म को देश के हर सिनेमा हॉल तक पहुंचाने का प्रयास करेगी ताकि यहां की संस्कृति, खानपान, रहन-सहन और बोली-भाषा पूरे भारत में पहचान बना सके।

वार्ता में प्रोड्यूसर ममता पांडे और सीए जयप्रकाश अग्रवाल समेत फिल्मी टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad