पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते इन दिनों नदियों और गधेरो में लबालब पानी भरा हुआ है कई लोग इन नदियों में सैर सपाटा और नहाने के लिए जा रहे हैं ऐसे में अब तक कई हादसे सामने आ चुके हैं कुमाऊं क्षेत्र में पिछले 2 सप्ताह में नदी में नहाने के दौरान डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन लोग इस तरह के हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं 2 सप्ताह पूर्व नदी में नहाने गए पांच युवक डूबने की खबर ने सबको चौंका कर रख दिया था, उसके बाद 1 दिन पूर्व ही गगास नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूबा था,
आज एक बार फिर ऐसी घटना सामने आयी है जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ घूमने निकला युवक कोसी नदी में नहाने से डूब गया, जहां अब तक उसका पता नहीं चल पाया है लिहाजा एसडीआरएफ और पुलिस की टीम युवक की तलाश कर रही है ,शनिवार को गंगापुर कृष्णा हल्दुचौड़ निवासी रोहित कुमार पुत्र प्रकाश चंद अपने छोटे भाई सौरव और साथी सूरज, जगतपाल शर्मा के साथ हल्द्वानी से ऊपर पहाड़ की तरफ घूमने निकले। इस दौरान कोसी नदी के किनारे पहुंचने पर उन्हें नदी में बहते पानी में नहाने का मन हुआ तो वह नदी में उतर गए इस बीच रोहित भंवर में फंस गया और नदी में डूबता चला गया दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन रोहित डूब गया हादसे के बाद तत्काल साथियों ने पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ खोज अभियान शुरू कर दिया है फिलहाल अभी डूबे हुए युवक की कोई जानकारी नहीं पता चली है।