उत्तराखंड :-मौसम विभाग ने प्रदेश में किया रेड अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे होंगे बेहद भारी,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे यानि आने वाले 2 दिनों में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर की ओर से सक्रिय है और उत्तराखंड की तरफ बढ़ रहा है जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही चेतावनी जारी कर दी गई थी। जिसके बाद सरकार ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भारी बरसात की चेतावनी देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे। फिलहाल अगले 48 घंटे बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट किया गया है

इसके साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन नदी नालों में उफान की चेतावनी भी दी गई है। ताऊते चक्रवाती तूफान का असर भी राजस्थान से उत्तराखंड के आसपास के राज्यों तक पड़ रहा है। लिहाजा राज्य के लोगों को अगले 24 से 48 घंटे तक बेहद सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है खासकर पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों बादल फटने और अतिवृष्टि की जैसी घटनाएं लोग देख चुके हैं।

Ad Ad