देहरादून : तीरथ कैबिनेट के महत्वपूर्ण बैठक आज सम्प्पन हुई, जिसमे कई प्रस्तावो पर चर्चा के बाद इन फैसलों पर मुहर लगी।बैठक से पूर्व मंत्री मंडल ने नेताप्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया, बैठक की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया की सीमित संख्या के साथ चार धाम यात्रा 1 जुलाई से स्थानीय जनपद वासियो के लिए खोली जाएगी इसके साथ ही
- 1 वरिष्ठ अधिकारी चारों धामों के लिए नियुक्त किया जाएगा.
- कोविड नेगिटिव रिपार्ट यात्रा के लिए अनिवार्य होगी.
- तीर्थ पुरोहितों को लगाई जाएगी वैक्सीन.
- भागीरथी और अलकनंदा नदी के किनारे के तटों को बाड़ मैदान परिदान क्षेत्र कैबिनेट ने किए घोषित
- कोविड की दूसरी लहर के बाद कम्पनियों में काम करने वाले श्रमिकों के ओवर टाइम करने पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, श्रमिकों से हफ्ते में 6 दिन ही काम करवाया जाएगा.
- सेलाकुई में ऑक्सीजन प्लांट में बिजली की समस्या को देखते हुए अंडर ग्राउंड बिजली लाइन बिछाने को मंजूरी
- औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों का वेतन होगा निर्धारित ओवरटाइम का वेतन भी होगा निर्धारित दोनों पारियों के बीच में कार्य करने का विराम का समय होगा निर्धारित
- सेलाकुई स्थित लैंडा कंपनी को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन को किया जाएगा अंडर
- मार्जिन मनी को 10% से घटाकर 3% किया गया
- वेट से संबंधित केस जो निर्धारण की समय सीमा 30 अप्रैल की जगह 30 सितंबर तक बढ़ाई गई यह केवल 2017-18 के मामलों के लिए होगा
- टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी टाटा मैजिक वाहन में तैयार किए जाएंगे एंबुलेंस कोविड-19 माह के लिए मिली मंजूरी
- संविदा कर्मचारियों के जरिए भी टाटा मोटर्स करा सकता है काम लेकिन सुरक्षा और मानदेय स्थाई और अनुभवी कर्मचारियों के साथ होगा काम