कोरोना के चलते बीते 1 साल से विश्व भर की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है ऐसे में उत्तराखंड राज्य की अर्थव्यवस्था भी अछूती नहीं है वहीं राजनीतिक उथल-पुथल के बीच निवर्तमान मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत जाते-जाते भी हजारों युवाओं को बड़ा तोहफा दे गए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से राजकीय विभागों में रिक्त पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 महीने में पूर्ण कर 20000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा जिससे नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी
वही इस राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा प्रवेशक नरेंद्र तोमर और प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून पहुंचकर विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं,इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का नया मुखिया विधायक मंडल दल की बैठक में चुना जाएगा। प्रदेश पार्टी कार्यालय में अपराह्न तीन बजे बैठक होगी।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि नया सीएम जो भी होगा, वह पार्टी का सिपाही होगा।सूत्रों की माने तो 3:00 बजे विधायकों के सामने नाम रखा जाएगा उसमें सबसे प्रबल नाम सतपाल महाराज का माना जा रहा है। हालांकि कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल भी रेस में आसपास ही दौड़ रहे है। आधा दर्जन विधायकों के नाम दौड़ में शामिल बताए जा रहे है।