उत्तराखंड : – इस दिन जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इन दिनों रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है इस बीच 10वीं और 12वीं के उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा के परिणाम का ऐलान कर दिया है उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम का कार्य तेज गति से चल रहा है 31 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इस बार दसवीं और बारहवीं के नतीजे एक ही दिन घोषित होंगे परिणाम से असंतुष्ट छात्र को आवेदन करने का मौका मिलेगा। इस वर्ष हाई स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड के 148350 छात्र छात्राएं और इंटरमीडिएट में 122198 छात्र छात्राएं परीक्षा मैं बैठने को तैयार थे लेकिन मार्च-अप्रैल में कोविड-19 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी जिसके बाद रिजल्ट के मूल्यांकन के लिए नई नीति के तहत दसवीं के छात्रों को नवी के परीक्षा परिणाम के आधार पर आगे प्रमोट किया जाएगा जबकि ग्यारहवीं के रिजल्ट के आधार पर 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाना है। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव अनीता तिवारी का कहना है कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम का काम अंतिम चरण पर है 31 जुलाई को परीक्षा फल घोषित कर दिया जाएगा।

Ad Ad