उत्तराखंड: कांवड़ियों को यात्रा के दौरान पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य, इसके बिना नहीं मिलेगा प्रवेश।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए हैं कि कावड़ यात्रा के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्रियों को अपने साथ अपना पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। इसके बिना उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।उन्होंने अपने अधीनस्थों को इसके लिए निर्देश दिए हैं ।

शुक्रवार को बैठक कर उन्‍होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन नियंत्रण रहेगा। वहीं कांवड़ की ऊंचाई 12 फीट से से अधिक नहीं रहेगी। हर कांवड़िए को अपने साथ पहचान पत्र रखना होगा।

कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार क्षेत्र में करीब 5000 पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी।

आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीजीपी अशोक कुमार ने हरियाणा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आइबी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad Ad