उत्तराखंड :- यहां जमीन खरीदने के नाम पर लगाया चूना, आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर भूमि खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मुश्ताक अली खान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी फरमान हाउस तल्लीताल नैनीताल ने कहा कि उसका ग्राम जयदेवपुर हल्द्वानी में एक प्लाट है। जिसे उसने बिकाऊ कर रखा था। इस बीच आरटीओ रोड में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले आनन्द सिंह डसीला निवासी कौशल कॉलोनी दोनहरिया ने उसके पास ग्राहक लेकर आया।

जिस पर ज्योति देवी व उसके पति सुंदर सिंह निवासी ग्राम ‌बलिगाड़ बेरीनाग से उसका सौदा 7.67 लाख में तय हो गया। उनके द्वारा बयाने के तौर पर 17 हजार भी उसे दे दिये गये। बाकी की रकम रजिस्ट्री के समय देना तय हुआ। रजिस्ट्री के समय उसे 7.50 लाख का चेक दिया गया। जो बाद में बाउंस हो गया। इस पर वह भूमि खरीदने वालों के बताये पते पर पहुंचा तो वह वहां नहीं मिले। इसके अलावा उनके मोबाइल नंबर भी बंद मिले। इस पर उसे धोखाधड़ी का आभास हुआ।इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा और कार्यवाही की गुहार लगाई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Ad Ad