उत्तराखंड :- केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के 533 पदों पर आईं भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल ऑफिसर सिलेक्शन बोर्ड ने 533 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स, में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेसलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन के 533 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।इन भर्तियों को पाने की योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आइटीबीपी के भर्ती पोर्टल पर recruitment.itbpolice.nic.in उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भारती के आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू होगी और 27 अक्टूबर तक अपना ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थी भर पाएंगे। अवैध में सामान्य वर्ग ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में द्वारों को ₹400 का शुल्क भरना होगा हालांकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट प्रदान की गई है।योग्यता
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट के पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और किसी राज्य के मेडिकल रजिस्टर में पिनरोल होना चाहिए। और उनके द्वारा निर्धारित अनिवार्य इंटर्नशिप किया गया होना चाहिए और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। इसी तरह मेडिकल ऑफिसर्स के लिए एलोपैथिक सिस्टम में मेडिकल डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और निर्धारित इंटर्नशिप किया होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Ad Ad