
देहरादून: भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और शाम/रात के समय कई जगह मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। इस संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी निर्देशों के अनुसार—
सभी अधिकारी, विभागीय नोडल अधिकारी और आपदा प्रबंधन प्रणाली के कर्मी तत्पर रहें।
सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में NH, PWD, PMGSY, BRO, CPWD आदि विभाग तत्काल मार्ग खोलने की कार्रवाई करें।
राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में तैनात रहें।
चौकी व थाने आपदा उपकरणों सहित हाई अलर्ट पर रहें।
किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल/फोन स्विच ऑफ न हो।
बरसाती, टॉर्च, हेलमेट और जरूरी सामग्री वाहनों में रखी जाए।
फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था हो।
विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खराब मौसम के दौरान पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।
जिला सूचना अधिकारी चेतावनी को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं और लोगों से अपील की जाए कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने और किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

